बिरसा भूमि लाइव
रांची: सीएमपीडीआई ने निगमित सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत गैर-सरकारी संगठन करूणा एनएमओ को 6.85 लागत वाली इको-सीएनजी 5 सीटर वाहन प्रदान किया। मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
इको-सीएनजी वाहन पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ प्रभावी तरीके से समाज की सेवा करने के लिए करूणा एनएमओ, रांची के प्रयासों को सफल बनाने में मददगार होगा और आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को अस्पताल अथवा अन्य स्थानों पर लाने-जाने में सहूलियत प्रदान करेगा।
सीएमपीडीआई ने अपने सीएसआर योजना के तहत नवम्बर, 2022 में सीएमपीडीआई और करूणा एनएमओ के बीच हस्ताक्षरित एमओए के अनुसार करूणा एनएमओ को 5 सीटर वाहन प्रदान किया है। करूणा एनएमओ के डॉ कुमकुम विद्यार्थी ने वाहन प्रदान करने के लिए सीएमपीडीआई प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया और कहा कि वाहन उपलब्ध होने से अनाथ बच्चों को लाभ होगा और संगठन के सफल संचालन में आसानी होगी।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग/सीएसआर) एवं उनकी टीम तथा करूणा एनएमओ की सचिव डॉ कुमकुम विद्यार्थी उपस्थित थीं।