बिरसा भूमि लाइव
रांची: सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5, बिलासपुर ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ’’सीआईपीईटीःआईपीटी और सीएसटीएस, रायपुर, छत्तीसगढ़ के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 100 वंचित/बेरोजगार/अर्द्ध-बेरोजगार युवकों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी/मशीन ऑपरेटर (छह माह का पाठ्यक्रम) का ‘‘आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण’’ देने के लिए सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीच्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) एवं सेन्ट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी):आईपीटी और सीएसटीएस, रायपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण तथा सीआईपीईटीःसीएसटीएस रायपुर के निदेशक/प्रमुख डॉ आलोक साहू के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना एक बहुवर्षीय परियोजना (वित्तीय वर्ष 2022-24) है और लाभुकों/उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय संस्थान-5, बिलासपुर/एसईसीएल, बिलासपुर के कमांड एरिया से स्थानीय ग्रामीण व निवासियों के बीच से किया जाएगा। सीएमपीडीआई ने इस परियोजना के निमित्त सीएसआर के तहत वित्त वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में 93.50 लाख रूपये का निधि स्वीकृत किया है।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई की ओर से संजीव सिंह (कार्मिक/प्रशासन), विभागाध्यक्ष (वित्त) पीके सोमानी, प्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) आलोक श्रीवास्तव तथा सीआईपीईटी की ओर से कार्मिक एवं प्रशासन अधिकारी नीतेश कुमार जैन उपस्थित थे।