बिरसा भूमि लाइव
रांची : रातू रोड, रांची स्थित बहुप्रतीक्षित मॉल (मॉल ऑफ रांची) का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रविवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के इस मौके पर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। मॉल का उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमंत ने अतिथियों व पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मॉल में पीजेपी मल्टी फ्लेक्स में फिल्म का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मॉल परिसर में प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बात-चीत भी की। मौके पर मॉल के संचालक, फिल्म निर्माता प्रकाश झा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे उपस्थित थे।