बिरसा भूमि लाइव
- रांची में बढ़ती नशाखोरी पर चिंतित सांसद ने एसएसपी को लिखा पत्र
- नशाखोरी और ड्रग्स से जुड़े धंधेबाज के ऊपर करे कार्रवाई
रांची: रांची में बढ़ती नशाखोरी और देर रात तक खुले रहने वाले बार को लेकर सांसद संजय सेठ ने एसएसपी रांची को पत्र लिखा है। एसएसपी को लिखे पत्र में सांसद ने किसी भी कीमत पर रात के 10 बजे तक बार और लाउंज को बंद कराने को कहा है। अपने पत्र में सांसद ने कहा है कि राजधानी रांची में विकराल होती ड्रग्स और नशाखोरी की समस्या और इसके गिरफ्त में आते युवाओं की जिंदगी अब तबाह हो रही है।
राजधानी के हजारों युवा इसके आदि हो रहे हैं। आलम यह हो चुका है कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी खुलेआम ड्रग्स व अन्य नशाखोरी की सामग्री की बिक्री हो रही है। स्कूल जाने वाले विद्यार्थी तक इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। वर्तमान समय में रांची में दो दर्जन से अधिक बार संचालित हो रहे हैं। दुर्भाग्य है कि इनमें किसी भी बार के संचालन का समय निर्धारित नहीं है।
श्री सेठ ने कहा कि देर रात तक और कई बार अहले सुबह तक यहां शराब और हुक्का परोसे जा रहे हैं। देर रात युवक युवती नशे में डूबे सड़कों पर निकलते हैं और अक्सर अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसमें बड़ी संख्या ऐसे युवाओं की भी है, जो रांची में पढ़ाई करने आए हैं और विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। यह और भी दुःखद है कि इनमें कई बार और लाउंज शैक्षणिक संस्थानों के आसपास ही संचालित हो रहे हैं।
सांसद ने कहा है ऐसे सभी बार और लाउंज पर नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए। नशाखोरी की सामग्री बेचने वालों पर भी कार्रवाई हो। साथ ही सभी बार और लाउंज को रात्रि में अधिकतम 10 बजे तक ही खुला रखने की इजाजत दी जाए। इसके अतिरिक्त अन्य ठोस कदम उठाएं जाएं ताकि हमारे युवा और उनका भविष्य, दोनों ही सुरक्षित रहे।