बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर इलाके में चुनावी माहौल के बीच JDU और Congress समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई है। हिंसा के दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार हरिनारायण कुशवाहा के समर्थक अनूप कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रास्ता माँगा था, मार्ग दे दिया गया, लेकिन इसके बाद एक महिला आईं और झंडा तोड़ने लगीं। फिर 3-4 लोगों ने आकर उन्हें घेर लिया और चाकू से हमला किया।
वहीं, JDU की ओर से भी पुलिस में शिकायत की गई है। दोनों पक्षों का आरोप है कि दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले झंडा फाड़ा और मारपीट शुरू की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है और इलाके में तनाव बरकरार है।
चुनावी समय में इस तरह की हिंसा ने इस क्षेत्र का माहौल गंभीर कर दिया है। मतदाता एवं सामान्य लोग ऐसे हालात से चिंतित हैं कि मतदान के दौरान आपसी तनाव कहीं बड़े संघर्ष में न बदल जाए।


