बिरसा भूमि लाइव
रांची: भारतीय जनतंत्र मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित कार्यालय में संरक्षक विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य हित और जनहित के अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की नियोजन नीति का मामला सरकार और प्रतिपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई का मुद्दा बनते जा रहा है। सरकार और प्रतिपक्ष मिलकर इसका सर्वसम्मत हल निकालने का प्रयास करें ताकि राज्य के युवा वर्ग को रोज़गार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो।
राज्य की पहली सरकार की नियोजन नीति को ख़ारिज करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ ने जो फ़ैसला दिया है उसमें निर्धारित बिन्दुओं को आधार बनाकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को इस विषय का हल निकालने के लिए सार्थक बातचीत आरम्भ करना चाहिए। मुख्यमंत्री को इस बारे में एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल करनी चाहिए। सरकार में शामिल दलों और शेष दलों को इस परिप्रेक्ष्य में बैठकर आगे की दिशा तय करनी चाहिए ताकि एक सर्वसम्मत और टिकाऊ नियोजन नीति बन सके जिससे राज्य के युवकों को रोज़गार का मार्ग प्रशस्त हो।
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा: धर्मेद्र तिवारी : केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा आज युवा गुमराह हैं। प्रदेश में रोजगार नहीं मिल पा रहा है। आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है। ऐसे समय में सरकार को नियोजन नीति स्पष्ट करनी चाहिए। यह हमारी नियोजन नीति है, अधिकारी, पदाधिकारी, सरकारी सिस्टम सब इसको समझ सके। युवाओं में भ्रम की स्थिति ना रहे।
बैठक में आशीष शीतल मुंडा, वीरेंद्र सिंह, मुकेश पांडे, मनोज सिंह, निरंजन सिंह, डॉ सत्य प्रकाश मिश्र, अशोक ठाकुर, राजीव झा, टिंकू चौधरी, शिव शंकर ठाकुर, रणधीर, दुलाल कांति चौधरी, अशोक कुमार पहन, शिवानी लता, बॉर्बी सिंह, रेनू तिवारी, मंजू देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।