19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

रांची रेल मंडल से होकर परिचालित होने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत मकुड़ी – विरूर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 17/02/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 24/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विकराबाद–परली बैजनाथ–पूर्णा–अकोला–वर्धा – नागपुर होकर चलेगी।

मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर एवं बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

ट्रेन संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/02/2023, यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/02/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 22/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर – वर्धा – अकोला – पूर्णा – परली बैजनाथ – विकराबाद होकर चलेगी। मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, पेद्दपल्ली एवं काजीपेट स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद – पटना स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 15/02/2023 एवं यात्रा प्रारंभ दिनांक 22/02/2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेडचल–निजामाबाद–मुदखेड़–आदिलाबाद–माजरी होकर चलेगी। मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर एवं बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles