बिरसा भूमि लाइव
रांची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शनिवार को आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ एस चटर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विवि के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर वृहद् चर्चा हुई। वार्ता के क्रम में चैंबर द्वारा विवि में अध्ययनरत एमबीए-बीबीए विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु एक टाईअप भी किया गया।
चैंबर उपाध्यक्ष अमित शर्मा और सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से व्यवसायियों व उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि ईच्छुक स्टेकहोल्डर्स अपने प्रतिष्ठान-इकाई की जरूरतों के अनुसार विवि के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कर सकते हैं। विवि प्रबंधन से समन्वय बनाकर, व्यापारियों के लिए मेधावी विद्यार्थी उपलब्ध कराये जाने में झारखण्ड चैंबर सकारात्मक भूमिका निभायेगा। अधिक जानकारी के लिए एजुकेशन उप समिति के चेयरमेन विकास सिन्हा से संपर्क किया जा सकता है।
होली मिलन समारोह चैंबर भवन में पांच मार्च को : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति और मेरी आवाज मेरी पहचान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 5 मार्च को चैंबर भवन में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संगीतमय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी उप समिति के चेयरमेन आनंद जालान और को-चेयरमेन राजीव प्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से देते हुए इस अवसर पर सभी चैम्बर सदस्यों को आमंत्रित किया।