बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महिला को हेलमेट दिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत चैनपुर थाना परिसर में बेंदोरा मुखिया सुशील दीपक मिंज के सौजन्य से जेमा तिर्की को थाना प्रभारी ने हेलमेट देते हुए सड़क सुरक्षा पर जागरूक करते हुए कहा कि प्राय: देखा जा रहा है कि दो पहिया चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और तेज गति से वाहन चलाते हैं। अक्सर हेलमेट नही पहनने की वजह से दुर्घटना में उनकी जान चली जाती है। ऐसे लोगों के वाहन व ड्राइविग लाइसेंस की जांच कर विधिसम्मत करवाई की जा रही है। समय-समय पर वहांन जांच अभियान चलाकर बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को पकड़कर चालान किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील कि है कि दो पहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जान कीमती है। हेलमेट आप अपनी सुरक्षा के लिए पहन रहे हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपने और अपने परिवार के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को हेलमेट पहनने के उपरांत ही दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति दें।
हेलमेट को अपने जीवन का अंग बनाये : सुशील दीपक मिंज : वही बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि दुर्घटना में हेलमेट नहीं पहनने की वजह से ही मौत हो जाती है। हेलमेट को अपने जीवन का अंग बनाएं। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि चैनपुर में कई ऐसे मोटरसाइकिल चालक है जो भारी लापरवाही के साथ मोटरसाइकिल चलाते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी उनकी मोटरसाइकिल की स्पीड धीमी नहीं हो रही है। ऐसे में आम राहगीर काफी परेशान हैं सड़क पर चलने वाले लोगों को डर सताता है कि कहीं मोटरसाइकिल चालक धक्का ना मार दे। ऐसे मोटरसाइकिल चालकों को पकड़कर कठोर कार्रवाई करें उनके मोटरसाइकिल जब्त करें जिससे सड़क पर चलने वाले आम लोग बगैर डर के सड़कों पर चल सके।