बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : गुमला पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब के निर्देशानुसार चैनपुर पुलिस ने गुरुवार को बस स्टैंड के समीप संघन वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने वाहन के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस सहित हेलमेट की जांच की। बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों को रोका गया। इस दौरान बिना हेलमेट वहम बिना कागजात के मोटरसाइकिल चला रहे दर्जनों मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट का अवश्य प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है जिससे असामाजिक तत्वों पर डर बना रहे। चैनपुर थाना के एसआई आलोक कुमार ने कहा कि गुरुवार को सप्ताहिक बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है इसी के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बीते कुछ समय से चैनपुर क्षेत्र में सप्ताहिक बाजार के दिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इसे रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।
उन्होंने कहा कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने से अपराध नियंत्रण होता है। वही चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को लेकर समय-समय में चैनपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा सभी मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल के कागजात एवं हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल चलाएं। बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने वालों का मोटरसाइकिल पुलिस जब्त करेगी। वाहन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से एएसआई मदन शर्मा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।