बिरसा भूमि लाइव
रांची: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिष्ठित इन हाउस इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी परामर्शदाता, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी), रांची ने अपने 42वें स्थापना दिवस उत्सव का आयोजन इस्पात भवन के भव्य प्रेक्षागृह में हर्ष और उल्लास के साथ किया। इस महत्वपूर्ण अवसर को सीईटी परिवार के उत्साह और मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को मर्मस्पर्शी बना दिया।
जगदीश अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक प्रभारी, सीईटी, आशीष चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (सुरक्षा एवं मानव संसाधन), एसके वर्मा, कार्यपालक निदेशक, सीईटी, वेदप्रकाश कार्यपालक निदेशक (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन), संदीप कुमार कर, कार्यपालक निदेशक (आरडीसीआईएस) तथा काजल दास, भूतपूर्व कार्यपालक निदेशक, सीईटी ने इस महोत्सव को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभायमान किया। सेट कर्मियों ने सम्मानित मेहमानों का स्वागत किया।
रंग- बिरंगे सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन ने दर्शकों को पूरे कार्यक्रम के दौरान सम्मोहित किए रखा। दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीईटी परिवार के सदस्यों ने देर शाम तक अपनी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किए रखा। समारोह के समापन में एक आकर्षक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें सीईटी कर्मियों ने जीवंत अंदाज में अपने-अपने जीवनसाथी के साथ रैंप वॉक किया।
समारोह में रांची स्थित सेल यूनिट्स के मुख्य महाप्रबंधकों एवं अन्य वरिष्ठ कार्मिकों की भी गरिमामयी उपस्थित रही।