19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

‘वन एवं वन्य जीव संरक्षण’ के लिए सीसीएलए ने किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बिरसा भूमि लाइव

रांची : सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) ‘सतत एवं धारणीय’ विकास तथा ‘वन एवं वन्य जीव’ संरक्षण के दिशा में आगे बढ़ते हुए आज 24 फरवरी को दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। दोनों समझौते सीसीएल ने क्रमश: होप एंड एनिमल ट्रस्ट एवं आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी के साथ किया। 

प्रथम समझौता ज्ञापन में घायल जानवरों के बचाव एवं उपचार के लिए 24×7 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त भी घायल जानवरों के पुनर्वास तथा लोगों के बीच ‘रेबीज रोग’ से बचाव संबंधित जागरूकता फैलाई जाएगी। इस पूरे अभियान में सीसीएल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के अंतर्गत 37.44 लाख व्यय किया जाएगा।

दूसरे समझौता ज्ञापन में सीसीएल द्वारा संचालन क्षेत्र में 51 लाख रुपए की लागत से रुग्ण वृक्षों के उपचार के लिए ट्री एंबुलेंस की शुरुआत की जाएगी।

सीसीएल न सिर्फ कोयला का उत्पादन कर देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करता है बल्कि प्रकृति को बचाने एवं पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने की दिशा में भी हमेशा प्रयासरत है। 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles