सीबीआई की नीट-यूजी पेपर लीक केस में रांची में बड़ी कार्रवाई, रामगढ़ की मेडिकल स्टूडेंट सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया

बिरसा भूमि लाइव

रांची । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) और अंडर ग्रेजुएट (यूजी) पेपर लीक केस में रांची में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची के छात्रावास से गुरुवार रात एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया है।

सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार, सुरभि कुमारी सॉल्वर गैंग में शामिल है। वह रामगढ़ जिले की रहने वाली है। उससे रांची में पूछताछ की जा रही है। पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद इस छात्रा का नाम सामने आया था। इस केस में झारखंड के किसी मेडिकल कॉलेज से यह पहली गिरफ्तारी है। सीबीआई इस केस के मास्टर माइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सीबीआई के निशाने पर कुछ और मेडिकल छात्र और डॉक्टर हैं।

सीबीआई इससे पहले पटना एम्स के चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को भी पटना से गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles