राहुल कुमार
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिविल मोड़ के समीप से एक ट्रक में लदे 30 गोवंश पशुओं को मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने 10 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से होते हुए बड़ी संख्या में पशुओं को तस्करी कर जंगल के रास्ते लोहरदगा बूचड़खाना ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठन कर सिविल मोड़ के पास छापेमारी किया इस दौरान उधर से आ रहे ट्रक को रोका गया जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में अवैध गोवंश पशुओं को ठूस कर ले जाया जा रहा है।
ट्रक में 30 गोवंश पशुओं को जबरन ठूसा गया था जब पशुओं को गाड़ी से निकाला गया तो पुलिस ने देखा कि 5 गोवंश पशुओं की मौत हो चुकी थी। ट्रक से पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद स्कॉर्पियो से रेकी कर रहे चार तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जा रहे एक ट्रक में लदे 30 गोवंश पशुओं को मुक्त कराया गया। गोवंश की तस्करी में इस्तेमाल ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। साथ ही ट्रक को स्कोर्ट कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। ट्रक से 6 व स्कॉर्पियो से 4 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गोवंश पशुओं को ठूस ठूस कर ट्रक में लादा गया था इसी वजह से 5 गोवंश पशुओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ गोवंश पशु घायल भी है इनके इलाज के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इधर बताते चलें कि चैनपुर एवं कुरुमगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार अवैध रूप से तस्करी के ले जा रहे गोवंश पशुओं को जप्त किया जा रहा है तस्करों को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है जिसके बावजूद भी पशु तस्कर बेखौफ होकर पशु तस्करी का कार्य कर रहे हैं गोवंश पशुओं की तस्करी का यह गोरखधंधा बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है।