बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के लुपुनग पाठ गांव में एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र के हाथ में बम फट गया जिससे छात्र की हाथ चार उंगली उड़ गई। इस हादसे से छात्र का हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया आनन-फानन में परिजनों के द्वारा गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि आदित्य कुमार 12 वर्ष का है और वह आर सी प्राइमरी स्कूल का छात्र है स्कूल जाने के दौरान रास्ते में उसे एक बार मिला जिसे उठाकर उसने बैग में रख लिया।
सोमवार की रात आदित्य कुमार अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर आग जलाकर मकई पका रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिले बम को जलाकर फेंकने लगा लेकिन बम हाथ में ही फट गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों के मुताबिक आदित्य की हाथ की चार उंगलियां गंभीर तरह जख्मी हो चुकी है।