बिरसा भूमि लाइव
- “प्राउड ऑफ माय बीएलओ” के तहत राज्य के सीईओ एवं जिलों के उपायुक्तों सहित हजारों आम और खास लोगों ने ली बीएलओ के साथ सेल्फी
- निर्वाचन तंत्र के ज़मीनी सिपाही हैं हमारे बीएलओ : के. रवि कुमार
रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 12:00 तक राज्य भर में “प्राउड ऑफ माय बीएलओ” सोशल मीडिया अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अपने पोलिंग बूथ संख्या 372, मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा, रांची जाकर बीएलओ अनु कच्छप का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके साथ सेल्फी लेकर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने की उन्हें अनुभूति कराई।
इसके बाद निर्वाचन विभाग के तमाम पदाधिकारियों, राज्य भर के जिलों के उपायुक्तों, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के अलावा हजारों आम और खास लोगों ने अपने-अपने बूथ जाकर अपने बीएलओ के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उनके साथ सेल्फी या फोटो लेकर उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया। परिणाम स्वरूप शुक्रवार को पूरे दिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर हैशटैग ‘प्राउड ऑफ माय बीएलओ” के साथ राज्य भर के बीएलओ के फोटो, सेल्फी और वीडियो छाये रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रायः हम उस व्यक्ति या स्थान के साथ सेल्फी लेते हैं जो हमारी नजर में महत्वपूर्ण होता है, चूंकि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो गया है और इस कार्य में बीएलओ एक महत्वपूर्ण कर्मचारी तथा मतदान केंद्र एक महत्वपूर्ण स्थल है इसलिए मतदान केंद्र पहुंचकर ब्लू के साथ फोटो का यह अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को ही ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है, अब आगामी 9 दिसंबर तक होम टू रोल सर्वेक्षण किया जाना है। इसलिए अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन बीएलओ को अभिप्रेरित और उत्साहित करने के लिए यह अभियान चलाया गया ताकि उन्हें इस बात की अनुभूति हो सके कि वे न केवल राज्य के मतदाताओं के लिए बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में भी वे महत्वपूर्ण है।