24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

एकल युवा रांची का रक्तदान शिविर 26 फरवरी को

बिरसा भूमि लाइव

रांची: एकल युवा रांची की ओर से 26 फ़रवरी 2023 को श्री दिगंबर जैन भवन, हरमू रोड में ” रक्तदान शिविर ” का आयोजन किया जा रहा है। रांची के 15 से ज्यादा संस्थान जैसे जेसीआई, जीतो, टीम ग्रीन, टीम हेल्प, एनएचआरसीसीबी, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, लायंस क्लब ऑफ़ रांची ईस्ट, प्रूश्री, तेरापंथी प्रोफेशनल फोरम, एबीटीवाईपी, राउण्ड टेबल, नारी जागृती संस्थान, मारवाड़ी युवा मंच आदि इस आयोजन में सहभागी हैं। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:30 तक चलेगा।

एकल युवा रांची एकल अभियान की युवा शाखा है। एकल अभियान सुदूर स्थानों पर आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले भारत के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में से एक है। वर्तमान में पूरे भारत में 80000+ एकल विद्यालय चल रहे हैं। एकल अभियान को गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा गया है ।

इस आयोजन का उद्देश्य थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो को उपयुक्त समय पर रक्त मिल जाये और उनकी जान बचाई जा सके। सदर हॉस्पिटल, जो की थैलीसीमिया पीड़ितो को निःशुल्क रक्त देता है, की टीम इस आयोजन में रक्त इकत्रित करेगी।

एकल युवा की पूरी टीम शहर के सभी लोगों से रक्तदान करने व अपने प्रियजनों को प्रेरित करने का आग्रह करती है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कीर्ति मारू ने दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles