24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

बीजेपी ने पोस्टर जारी कर आप पर साधा निशाना, ‘सिसोदिया-सतेंद्र जैन झांकी है, केजरीवाल अभी बाकी है’,

बिरसा भूमि लाइव

नयी दिल्ली : दिल्ली शराब घोटला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अब भाजपा ने पोस्टर जारी कर आप पार्टी को घेरा है। पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को घोटाले बाजों के रूप में दिखाया गया है भाजपा ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।

बीजेपी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फोटो है। सत्येंद्र जैन हवाला मामले में जेल में गए हैं तो उनके हाथ में पैसे हैं। जबकि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जेल के अंदर गए हैं, इसलिए उनके हाथ में शराब की बोतल है।

इस पोस्टर पर लिखा हुआ है कि AAP Presents जोड़ी नंबर 1, प्रोड्यूस्ड बाय: अरविंद केजरीवाल, इन तिहाड़ थिएटर्स नाउ। वहीं जैन के सिर पर एक टोपी भी है जिसपर लिखा है एक्टर 1, हवाला घोटालेबाज जबकि सिसोदिया की टोपी पर लिखा हुआ है एक्टर 2, शराब घोटालेबाज। बीजेपी ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन लिखा, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!”

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के बाद अब ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी की टीम तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें शनिवार (चार मार्च) को अदालत में पेश किया गया था, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय एजेंसी को दो और दिनों के लिए अपनी रिमांड पर भेजा था। छह मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि उनकी जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

वहीं बीजेपी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर कहा कि अगर आप ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो शराब नीति को वापस क्यों ले लिया। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाली एक अन्य प्रमुख नेता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता हैं।

उधर, गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले यह कार्रवाई की। वहीं, गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है ‘मनीष को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया। सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी’।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles