30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

राजीव अरुण एक्का वीडियो कांड को लेकर भाजपा ने इडी को सौंपा ज्ञापन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का मामले में भाजपा कार्रवाई की मांग कर रही है। इसको लेकर गुरूवार को वीडियो और कुछ सबूत के कागजात लेकर भाजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इडी दफ्तर पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता शिवपूजन पाठक ने कहा कि झारखंड में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेता गया है। इसमें तत्कालीन प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पूरी तरह से शामिल है। विशाल चौधरी सत्ता का करीबी है। उसके ही इशारे पर पैसे लेकर पूरा खेल खेला जाता था। उन्होंने कहा कि जो वीडियो सामने आया है उसमें कई आवाज़ भी है जिसमें पैसे के लेन देन का जिक्र है।

उन्होंने इडी से मांग किया है कि आईएएस राजीव अरुण एक्का के पास अकूत संपति है। हो सकता है कि वह विदेश निकल सकते है वही सभी पैसों को शिफ्ट कर सकते है। ईडी से मांग किया है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई करें। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, प्रवक्ता सरोज सिंह, आईटी सेल के स्टेट कन्वीनर राहुल अवस्थी शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles