बिरसा भूमि लाइव
रांची : मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा में सदन की कार्यवाही 60-40 नाय चलतो का नारा लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। नियोजन नीति को लेकर दो-तीन दिनों से सदन में भाजपा कड़े तेवर में विरोध जताया। विपक्ष ने कहा सरकार बताये कि 1932 का क्या हुआ। 2016 से पहले वाली नियोजन नीति क्या है।
भाजपा बस सरकार से दो-तीन चीजों पर जवाब चाहती है। हंगामें के बीच स्पीकर ने ध्यानाकर्षण के सवाल लिए। उधर भाजपा के विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। हंगामा के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।