23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

लालू परिवार को छापेमारी भाजपा द्वेष की भावना से करवा रही : मंतोष यादव

बिरसा भूमि लाइव

रांची: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पूरे परिवार एवं पार्टी नेताओं पर सीबीआइ और इडी द्वारा चल रही छापेमारी पर झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह छापेमारी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नहीं बल्कि भाजपा द्वारा हो रही है। जब केंद्र में बैठी मोदी सरकार लालू यादव, तेजस्वी यादव और राजद को राजनीतिक रूप से परास्त, कमजोर और झुका नहीं पातीं है तो सीबीआइ और इडी नाम के अपने तोतों को षड्यंत्र के तहत आगे कर देती है।

श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वेष की भावना से अपने तोतों के द्वारा अस्वस्थ चल रहे लालू यादव एवं उनके बेटियां, छोटे बच्चों, गर्भवती पुत्र वधू को पूछताछ के बहाने प्रताड़ित कर नीच राजनीति कर रही है उसको बिहार ही नहीं पूरा देश देख रहा है, जिसका जवाब जनता 2024 में देने का काम करेगी। आगे यादव ने कहा अगर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा दूध के धुले है तो बताएं कि सुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय कैश डीलिंग करते हुए स्टिंग में दिखाई दिए थे।

सीबीआइ पीछे पड़ी लेकिन भाजपा में जातें ही सब केस खत्म,चीट फंड घोटाले के आरोपी हेमंत विस्वा के पीछे सीबीआइ लगी थी, लेकिन भाजपा में जाते ही सब केस खत्म मुख्यमंत्री भी बने। नारायण राणे से लेकर प्रताप सरनाइक तक, येदुरप्पा से लेकर संगमा तक कई ऐसे हैं जो भाजपा में शामिल होकर या साथ आकर दूध के धुले हो गए तब तो ये सीबीआइ, इडी और आइटी नामक तोते कहीं दिखाई भी नहीं देते हैं।

मगर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कभी साम्प्रदायिक शक्तियों और मनुवादी विचारधारा वालों से समझौता नहीं किया। इसलिए बंद हो चुकी एक ही केस को बार बार घुमा फिराकर खोलकर प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन भाजपा वाले सून ले साम्प्रदायिक शक्तियों और मनुवादी विचारधारा के आगे ना कभी लालू यादव झुकें ना कभी तेजस्वी यादव झुकें ना राष्ट्रीय जनता दल परिवार झुकेगा। मगर 2024 में देश की जनता भाजपा को झुकाकर रहेगा यह तय हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles