बिरसा भूमि लाइव
घाघरा (गुमला) : घाघरा, बूथ सशक्तिकरण को लेकर विशुनपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन घाघरा छठ मुहल्ला स्थित निर्माणाधीन सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित हुई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विशुनपुर विधानसभा के संयोजक अमित चरण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहली इकाई बूथ सशक्तिकरण को लेकर 31 सदस्यीय समिति का गठन प्रत्येक बूथ में करना है।
इसके लिए हर बूथ में संयोजक एवं सहसंयोजक जो उसी बूथ के निवासी होंगे सहित बूथ लेबल एजेंट, लाभार्थी प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, ई वोटर प्रमुख, युवा प्रमुख, महिला प्रमुख, व्हाट्स ऐप ग्रुप, सरल पोर्टल आदि के लिए सदस्यों का चयन करना है। सरल पोर्टल सक्रिय सक्रिय होने से देश का कोई भी भाजपाई किसी भी बूथ की जानकारी हासिल कर सकता है।
जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी ने कहा कि आगामी दस दिनों में बूथ के सशक्तिकरण को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुरूप बूथ स्तर पर 11 सदस्यीय समिति एवं 20 सदस्यीय पन्ना समिति का गठन करना है।
मौके पर भिखारी भगत, अशोक उरांव, अनिल प्रसाद, सतवंती देवी, पवन उरांव, बिपिन बिहारी सिंह, श्याम किशोर पाठक, अरुणजय सिंह, केदार साहू, जगत ठाकुर, अमित ठाकुर, आशीष सोनी सहित सभी मंडल के अध्यक्ष एवं अन्य भाजपाई शामिल थे।