बिरसा भूमि लाइव
रांची: बर्ड ट्रस्ट ने रविवार को सिंह मोड़ स्थित ओल्ड ऐज होम लटमा में नि:शुल्क डेंटल हेल्थ कैंप लगाया गया। कैंप में ओल्ड ऐज होम में रहने वाले वृद्वजनों के दांतों की जांच की गयी और उन्हें जरूरी सलाह भी दी गयी। वहीं, बर्ड ट्रस्ट की ओर उन्हें जरूरी दवाइयां भी उपल्बध कराया गया।
कैंप में फॉर एवर स्माईल डेंटर क्लिनिक रांची की ओर से डॉ नॉमन, डॉ रीना, डॉ राज, सहयोगी नीतू कुमार आदि ने सहयोग किया। मौके पर बर्ड ट्रसट के चेयरमैन अंकित कुमार, आशीष सोनी, अरविंद कुमार, दलजीत सिंह, अंशुमान सिंह, आशीष कुमार, अमृतेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।