बिहार : भागलपुर में ट्रक-कार की टक्कर में तीन की मौत

बिरसा भूमि लाइव

पटना : बिहार में भागलपुर जिले के पुलिस जिला नवगछिया स्थित मकनपुर चौक पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आस- पास इलाके में चीख-पुकार मची हुई है। इस घटना की सूचना फिलहाल नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक भागलपुर जिले के पुलिस जिला नवगछिया स्थित मकनपुर चौक पर अहले सुबह ट्रक और कार के भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना में मृतक की पहचान नवगछिया के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैपेसिटन यादव और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव के रुप में की गई है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles