बिरसा भूमि लाइव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होंगे। इसके पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं आये। वहीं कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा।
दरअसल जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए समन जारी किया था। तेजस्वी यादव के वकील ने बताया कि वह 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होना है। तेजस्वी के वकील ने आशंका जाहिर की थी कि तेजस्वी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई ने कहा कि बस चाहते हैं कि तेजस्वी पेश हों ताकि उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाए जा सकें। सीबीआई ने ये भी कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।