बिरसा भूमि लाइव
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में कई छुट्टियों को रद्द करने के बिहार शिक्षा विभाग के फरमान को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने हिंदू विरोधी सर्कुलर बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसे वापस लेने की अपील की है। एक वीडियो जारी कर बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि इस हिंदू विरोधी सर्कुलर को तत्काल वापस लिया जाये।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज, कार्तिक पूर्णिमा जैसी छुट्टियां रद्द की गई हैं। दिवाली और छठ की छुट्टियों में कटौती की गई है। इससे बिहार सरकार ने हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। आखिर हिंदुओं की छुट्टियों के रद्द क्यों किया गया जबकि मोहम्मद साहब के जन्मदिन और चेहलुम की छुट्टियां बरकरार रखी गई हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बिहार शिक्षा विभाग का जिम्मा दे रखा है जो ऐसे-ऐसे आदेश देकर पूरे देश में बिहार की जग हंसाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है। शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन, हरितालिका व्रत तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती जैसे कई त्योहारी छुट्टियां रद्द की है।