बिरसा भूमि लाइव
दुमका : नामांकन से पहले लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन अपने दोनों बेटियां जयश्री एवं भाग्यश्री संग शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। नामांकन चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षामत्री राजनाथ सिंह दुमका पहुंच भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
रक्षामंत्री हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचेंगे। चुनावी सभा नामांकन स्थल समाहरणालय कार्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर यज्ञ मैदान में लोगो को संबोधित करेंगे रक्षामंत्री। गौरतलब हो कि झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन भी नामांकन करेंगे। झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में सीएम चम्पाई सोरेन एवं पथ निर्माण विभाग बसंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आउटडोर मे संबोधित करेंगे।