बिरसा भूमि लाइव
रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग), झारखंड सरकार के सौजन्य से वीर बुधु भगत के गांव सिलागाई में आयोजित राज्यस्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान प्रदर्शनी में मसाला फसल प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार तिवारी प्रथम पुरस्कार मिला है।
डॉ तिवारी ने बताया कि सिलागाई गांव में बीएयू में संचालित आईसीएआर – अखिल भारतीय समन्वित मसाला फसल अनुसंधान परियोजना के जनजातीय उपपरियोजना के अधीन मसाला फसलों की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
गांव में उद्यानिक मसाला फसलों में संभावना को देखते हुए मेला में स्थानीय किसानों को धनिया, मैथी, अजवाईन,हल्दी एवं अदरख आदि की उन्नत खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मेला में कृषि, भूमि संरक्षण एवं उद्यान विभाग, आत्मा संस्था, विभिन्न गैर सरकारी संगठन एवं स्वयं सेवी संगठन तथा प्रगतिशील किसानों ने भी कृषि उत्पादों एवं तकनीकी का प्रदर्श प्रदर्शित किया। मेला के दौरान सभी संस्थानों ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार कार्यो की सराहना की।