बिरसा भूमि लाइव
- बास्केटबॉल टीम ने दो जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
रांची : चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) में पुरे देश के कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 20 से 24 फरवरी तक आयोजित “एग्रीस्पोर्ट्स -2023” में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 20 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भाग ले रहा है।
प्रतियोगिता के दुसरे दिन बीएयू, रांची की टीम ने 4 X 100 मी. पुरुष रिले स्पर्धा को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस स्पर्धा में सुभम किस्कू, आशीष टोप्पो, कुमार शुभम और सतीश पहान भाग ले रहे है।
वहीं प्रतियोगिता के पहले दिन बास्केटबॉल स्पर्धा में बीएयू, रांची की टीम ने सतीश पाहन के नेतृत्व में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय एवं प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपूर को 21-10 से हराकर पहली जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दुसरे दिन बीएयू, रांची की टीम ने पीजेआईसीएयू, हैदराबाद को 21-17 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बास्केटबॉल की टीम में सतीश पहान, अम्बेडकर उराँव, सुभम किस्कू, गगन अजित सेवैयाँ, कुमार सुभम और अभिनव कुमार शामिल हैं।
एग्रीस्पोर्ट्स -2023 में कुल 15 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुरे देश के 64 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र–छात्राएँ भाग ले रहे है। बीएयू छात्र दल के साथ गये टीम कोच डॉ बीके अग्रवाल एवं कोच शेर खान ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की है।