बिरसा भूमि लाइव
राँची : बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ झारखंड राज्य इकाई की 19वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को रांची के गुरु नानक उच्च मध्य विद्यालय ऑडिटोरियम में होना है। उक्त सभा में पटना से बैंक अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के चेयरमेन और फेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस के महासचिव कॉमरेड सुनील कुमार, मुंबई से फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड निलेश पवार, कोलकाता से चेयरमैन कॉमरेड संजय दास, गांधीनगर से कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड स्वेतांग त्रिवेदी और भुवनेश्वर से उपाध्यक्ष कॉमरेड कमलजीत महापात्र मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई की ओर से बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ झारखंड राज्य इकाई के महासचिव कॉमरेड सुनील लाकड़ा, अध्यक्ष कॉमरेड अमित कुमार, एआईबीओसी के झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश उरांव, अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया एससी / एसटी / ओबीसी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और एससी / एसटी / ओबीसी कर्मचारी संघ झारखंड राज्य के महासचिव कॉमरेड अरूण जॉन प्रबाल अपने विचार रखेंगे। वार्षिक आम सभा में झारखंड राज्य से अनुमानतः 1500 अधिकारी हिस्से लेंगे।