20 अगस्त को पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करेंगे बाल कांवरिया

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का बैठक पहाड़ी मंदिर प्रांगण में महा समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें पिछले साल की भांति इस साल भी भव्य बाल कावड़ यात्रा 20 अगस्त को निकालने का सहमति बनी जिसमें रांची शहर एवं आसपास के जिलों से 3 साल से 11 साल तक के जो भी बच्चे बाल कंवर यात्रा लेकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करना चाहेंगे, उन सब का एक रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें सभी लोग भाग ले सकते हैं। जिनकी उम्र 3 से 11 साल के बीच होना चाहिए जो हटिया तालाब राजभवन से निकलेगा और पहाड़ी मंदिर तक आएंगे।

ये सभी बाल शिव कांवरिया नक्षत्र वन से जल उठाकर पैदल पहाड़ी मंदिर जाएंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। देवघर उपयुक्त विशाल सागर जी भी सब परिवार पहाड़ी मंदिर में उपस्थित थे महासमिति ने उनको भी आने का आमंत्रण दिया हैं। उपायुक्त ने इस तरह के आयोजन के लिए बहुत सराहना किया एवं पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू, दीपक लाल, दीपक नंदा बादल सिंह, उर्मिला चौधरी, राजकुमार तलेजा, मिहुल प्रसाद, मुरारी मंगल गुलशन मिर्धा, समीक्षा शर्मा, अमृत रमन, अंकित सरकार, अमन सिंह आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles