बिरसा भूमि लाइव
ढोल भांगड़ा के साथ उड़े रंग गुलाल
रांची: होली के मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा 8 मार्च, बुधवार को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा-मंदिर चौक से होली की टोली निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर ने होली का गीत गाकर टोली की शुरुआत की और ढोल नगाड़े के साथ भांगड़ा एवं जगीरा सारा रारा करते हुए समाज के अन्य लोग इससे जुड़ते चले गए। टोली कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों का भ्रमण करने के क्रम में उनलोगों के घर के द्वार भी पहुंची जिनके परिवार में पिछले वर्ष किसी की शादी हुई है या जिनके घरवालों को नवजात शिशु की सौगात मिली है।
उनके घर के द्वार पहुंचकर टोली के वेद प्रकाश मिढ़ा एवं मुकेश बजाज द्वारा होलियाना अंदाज में अलो बलो लोली लाल नु डेवां, लोली लाल नु डेवां निके बाल नु डेवां, तती तती रोटी डेवां उते डेवां घयौ, जीवे छुअर दा बाबला वेला डेसी प्यो आदि वेला गाकर बधाई दी गयी।परिवार वालों ने भी टोली का जमकर स्वागत किया।
समाज के सभी लोगों ने अपने अपने घरों के सामने टोली का स्वागत एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया एवं टोली में शामिल लोगों का फल,मिठाई,शर्बत एवं पकवान पेशकर तहेदिल से स्वागत किया। टोली में रास्ते भर समाज के कवलजीत मिढ़ा,सुरजीत मुंजाल ने ढोल की थाप के संग होली के गीत गाए। सचिव अश्विनी सुखीजा ने बुरा ना मानो होली है के अंदाज में संस्था के सदस्यों पर छोटी छोटी कविता के माध्यम से कटाक्ष कर खूब वाहवाही बटोरी।
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा टोली के स्वागत में नाश्ते का प्रबंध किया गया। शाम 4 बजे टोली का समापन हुआ। संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा एवं अध्यक्ष ललित किंगर ने समाज के लोगों को होली की बधाई दी। समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि टोली के मस्ती के अंदाज और ढोल भांगड़ा के माहौल में कृष्णा नगर कॉलोनी पूरी तरह होली के रंग में रंगी हुई नजर आई।
टोली में गोपाल दास सरदाना, भगवान सिंह बेदी, ओम प्रकाश बरेजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, नरेश पपनेजा, किशोर पपनेजा, राकेश बरेजा, समीर काठपाल, महेश कुक्कड़, अमरजीत बेदी, गुलशन अरोड़ा, कामराज खत्री, मोहन खीरबाट, दिनेश गाबा, राकेश गिरधर, हरीश नागपाल, जयराम दास काठपाल, गीता कटारिया, कमलेश मिढ़ा, सिम्मी पपनेजा, कंचन सुखीजा, ज्योति मिढ़ा, किरण गेरा समेत अन्य शामिल थे।