बिरसा भूमि लाइव
आयुर हर्बल के डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर्स और होलसेलर की बैठक
रांची: हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली भारत की सबसे पहली कंपनी आयुर हर्बल कंपनी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर मनविंदर सिंह नारंग ने रविवार को होटल ग्रीन होराइजन में झारखंड के डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर एवं रिटेलर्स के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अपने उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताया, जिसकी शुरुआत उन्होंने 1980 के दशक में की थी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में बेहद प्रचलित ब्रांड अयूर बाजार में जाना पहचाना नाम है। इस कंपनी ने बहुत ही कम प्राइस में उत्तम क्वालिटी का प्रोडक्ट महिलाओं को समर्पित किया है, जिससे महिलाएं काफी उत्साहित रहती है। आयुर के सभी प्रोडक्ट नेचुरल और आयुर्वेदिक है, जिससे किसी भी प्रकार का स्किन का प्रॉब्लम नहीं होता है एवं बेहतर रिजल्ट देता है।
श्री नारंग ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्राहकों के बीच में आयुर प्रोडक्ट को पॉपुलर बनाने के लिए आप सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने अपने कंजूमर को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे आपका पहली पसंद आयुर रहा है, आगे भी कंपनी कम कीमत में अच्छे और नए प्रोडक्ट बनाती रहेगी ताकि भारत में कम कीमत पर देसी प्रोडक्ट को प्रस्तुत किया जा सके। जहां अयुर जैसी प्रोडक्ट को विदेशी कंपनी तीन गुना प्राइज में बेचती है, वही अयूर कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट के लिए वादा करती है।
इस बैठक में करीब 30 वर्षों से जुड़े सुपर स्टॉकिस्ट दीनदयाल बरनवाल, कंपनी के डायरेक्टर कुंवर सिंह नारंग, झारखंड के मैनेजर कृष्णा वर्मा एवं विभिन्न एरिया के सेल्स ऑफिसर सभी जिलों से आए डिस्ट्रीब्यूटर एवम रिटेलर्स शामिल थे।