बिरसा भूमि लाइव
गुमला : विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर 24 फरवरी एवं 24 मार्च माह तक में टीबी हारेगा देश जीतेगा संकल्प के साथ गुमला जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। इसके तहत उसूलाइन कान्वेंट उच्च विद्यालय टोंगो चैनपुर एवं प्रोजेक्ट हाई स्कूल चैनपुर में छात्र छात्राओं के बीच में जागरूकता अभियान चलाई गई। इसके तहत टीवी उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की गई छात्र छात्राओं के बीच में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं किवज तियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 24 मार्च को पुरस्कृत करने की योजना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में टीवी से बचाव एवं लक्षण पर विशेष फोकस किया गया है। यह कार्यक्रम जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गणेश राम के नेतृत्व में जिले में चलाई जा रही है। चैनपुर में एसटीएलएस, एसटीएस एवं टीवी चैंपियन के संयुक्त प्रयास से स्कूली छात्र-छात्राओं में विशेष रुप से जागरूकता फैलाई गई ताकि प्रधानमंत्री का सपना 2025 से टीवी उन्मूलन का सपना साकार हो सके।