रांची: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा सोमवार को मई – 2021 से नवंबर 2022 में आयोजित सीए के परीक्षा में रांची से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के आरम्भ में उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट और सीए विधार्थियों का स्वागत करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रभात कुमार ने कहा कि दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया न केवल सीए के विधार्थियों के लिए विश्व स्तर की उच्च श्रेणी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है अपितु यह चार्टर्ड अकाउंटेंट और सीए के विधार्थियों के लिए पुरे वर्ष सेमिनार,कांफ्रेंस, कार्यशाला और छोटे समयाविधि के कोर्स के द्वारा निरंतर उन्हें दुनिया भर के व्यवसाय और इससे जुड़े कानूनों में हुए बदलाव और तकनिकी से जुड़े बदलावों पर प्रशिक्षित करते रहती है।
सीए फाइनल में रांची परीक्षा केंद्र से प्राथन स्थान प्राप्त करने के लिए किशन कुमार, मेघा साहू, सम्यक जैन और आर एन शिवानी को स्वर्गीय नीरज खंडेलवाल एक्सीलेंस अवार्ड, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए माधव चेरनी, खुशबू कुमारी, प्रियव्रत सिंह और मुस्कान खोवाल को स्वर्गीय मनलाल रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड और तीसरे स्थान प्राप्त करने के लिए तारुश चौधरी, परीषिता टिबरेवाल और सृष्टि सरावगी को स्वर्गीय सुभद्रा देवी रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सीए इंस्टेटेरमेडिएट परीक्षा में रांची केंद्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ऋतिक राज, युक्तेश मित्तल, रिद्धिमा अग्रवाल और विधि अग्रवाल को स्वर्गीय ओमप्रकाश रस्तोगी एक्सीलेंस अवार्ड और द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर दीवलीन कौर, जहान्वी मोदी, वंश फोगला और हृषिता अग्रवाल को एस एम् जैन मेमोरियल ट्रस्ट एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया सीए फाउंडेशन में रांची केंद्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रियांशु गुप्ता, हृषिता अग्रवाल, अमित दुबे और अदिति कुमारी को श्रीमती रेखा देवी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इन अवार्ड्स के प्रायोजकों में सीए अरुण मिश्रा, सीए सोनिका थापा, सीए अविनाश दीवान, बिमला शर्मा और संजय खंडेलवाल उपस्थित हुए। इस अवार्ड समारोह में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, सचिव सीए अभिषेक केडिया, कोषाध्यक्ष सीए हरेन्दर भारती, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशांत मोदी, सीए श्रद्धा बगला, सीए उमेश कुमार, इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के संस्थापक सदस्यों में से सीए जे एन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए सुमित अग्रवाल, सीए संजीत श्रीवास्तव और सीए उदय जायसवाल उपस्थित थे।