बैंक ऑफ इंडिया में किया गया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

बिरसा भूमि लाइव
रांची : बैंक ऑफ इंडिया रांची आंचलिक कार्यालय के बिरसा मुंडा सभागार में हिंदी माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। माह के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग और राजभाषा सामान्य  ज्ञान, हिंदी टंकण, श्रुतिलेख, टिप्पण लेखन, अंचल स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता (अधीनस्थ, लिपिक और अधिकारी के लिए अलग-अलग) और विभागों के लिए हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, उप आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार और सुनीत कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में हमारे अंचल के लिए काफी उत्साहवर्धक रहा। राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय से पूर्वी क्षेत्र के लिए राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ। नराकास (बैंक), रांची और प्रधान कार्यालय से भी श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसे हमें आगे भी जारी रखना है।
नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक ने सभी विजेताओं को बधाई दिया और हिंदी में कामकाज को लेकर जो सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है उसे समय सीमा में सीमित न करके अपने दैनिक कामकाज में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग को बढ़ाने और उसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करने का आवहान किया।
सुनीत कुमार ने अंचल में बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन में सक्रिय योगदान करने वाले सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दिया।
आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में “आज की बैंकिंग में बढ़ते धोखाधड़ी के मामले; चुनौतियां और बचाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक, संतोष मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक और शिल्पा भाटिया द्वारा उपरोक्त विषय पर लिखे निबंध को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव, प्रबंधक, राजभाषा विभाग द्वारा और विधिवत रूप से धन्यवाद ज्ञापन अनुराग वर्मा, मुख्य प्रबंधक, विपणन विभाग द्वारा किया गया। मौके पर पप्पू कुमार, बीनय कुजूर, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, नजमुल होदा, संतोष कुमार, शिल्पी भाटिया, अरूण कुमार और अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles