30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

आकांक्षी जिला प्रभारी राहुल शर्मा पहुंचे गुमला, योजनाओं का किया निरीक्षण

बिरसा भूमि लाइव

  • निरीक्षण के क्रम में संयुक्त सचिव ने जेएसएलपीएस प्रोसेसिंग यूनिट, चैनपुर स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, चैनपुर स्थिति गरिमा केंद्र, नव निर्मित इंडोर स्टेडियम का किया दौरा
  • चैनपुर में महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एक बेहतरीन पहल : संयुक्त सचिव
  • संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे क्रियान्वयन योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

गुमला: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला गुमला के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी राहुल शर्मा ने आज शुक्रवार को जिले के भ्रमण के क्रम में नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों के अनुसार जिले के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कई सकारात्मक पहलुओं की सराहना की वहीं दूसरी ओर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए।

रागी प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण : निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने जिले में बने रागी प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त जिले को बनाने की दिशा में बनाए गए रागी प्रोसेसिंग यूनिट को देखते हुए संयुक्त सचिव ने उपायुक्त की सराहना की एवं इस प्रकार की पहल से प्रभावित हुए।

बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण : संयुक्त सचिव ने चैनपुर में नए सत्र से बने नव निर्मित कातिंग स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि केवल चैनपुर प्रखंड में ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय की स्थापना नहीं हुई थी।परंतु वहां भी महिला आवासीय विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल से झारखंड सरकार द्वारा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई । संयुक्त सचिव ने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं की शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी साथ की विद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं से प्रभावित हुए । इस दौरान उन्होंने लैबोरेट्री, क्लासरूम, सीसीटीवी, स्मार्ट क्लासरूम आदि का अवलोकन किया।

इसके उपरांत चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में चल रहे कई विकास कार्यों के बारे जानकारी ली। इसके उपरांत इंडोर स्टेडियम, लाइब्रेरी, गरिमा केंद्र का निरीक्षण किया।

गरिमा केंद्र में डायन प्रथा के खिलाफ हो रहे कार्यों से संयुक्त सचिव हुए प्रभावित : गरिमा केंद्र में श्री शर्मा ने जेएसएलपीएस व सहिया दीदियों के कार्यो की सराहना करते हुए अंधविश्वास व कुप्रथा के विरुद्ध लोगों में जागरुकता लाने पर जोर दिया। इस दौरान गरिमा केंद्र में स्थित महिलाओं ने बताया कि नवंबर 2022में उपायुक्त द्वारा निर्मित इस गरिमा केंद्र में अब तक डायन प्रथा से संबंधित 51 केस के विरुद्ध 48 केस को क्लियर किया जा चुका है। महिलाओं ने ये भी बताया कि डायन प्रथा को खत्म करने की दिशा में गांव गांव जाकर उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गांव के सरपंच एवं मुखिया से सत्यापन पत्र भी लिया जाता है जिसमें यह लिखा होता है कि वह गांव डायन कुप्रथा से मुक्त है। जिसपर संयुक्त सचिव ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित हुए।

जल जीवन मिशन की समीक्षात्मक बैठक : निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय के सभागार में भारत सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत उपायुक्त एवं संबंधित विभाग पदाधिकारियों के उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिले भर में 2 लाख 14 हजार घरों में नल अदिस्थापन एवं पानी का कनेक्शन किया जाना है जिसके विरुद्ध अब तक 35 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन दिया जा चुका है।संयुक्त सचिव ने शत प्रतिशत घरों को नल जल योजना से जल्द से जल्द जोड़ने का निर्देश दिया ताकि प्रत्येक घरों को नल का पानी उपलब्ध हो। एक वर्ष के अंदर शत प्रतिशत लोगों के घरों तक शुद्ध जल पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव ने भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए विकास योजनाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंचाने की बात कही। विकास योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी बात कही।

मौके पर चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. शिशिर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गौतम कुमार, 20 सूत्री सदस्य सुशील दीपक मिंज, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रमुख ओलीभा कांता कुजूर, अल्पना कुजूर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles