अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के तहत डीअरनेस अलाउंस (DA) और डीयरनेस रिलीफ (DR) को 3 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस प्रस्तावित वृद्धि के लागू होने से DA/DR दर पहले 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी।
यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। साथ ही, जुलाई से सितंबर 2025 तक का बकाया (arrears) नकद रूप में भुगतान किया जाएगा। यह भी तय हुआ है कि अक्टूबर के वेतन एवं पेंशन में इस बढ़ी हुई DA/DR को शामिल किया जाएगा।
यह कदम राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों तथा पेंशनधारियों की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने तथा महँगाई की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
इससे राज्य के कई कर्मचारियों, पेंशनधारियों एवं सेवा में लगे अधिकारियों को राहत मिलेगी और उनका मासिक बजट बेहतर तरीके से नियंत्रित हो सकेगा।