बिरसा भूमि लाइव
- एनडीए के प्रतिनिधियों ने सौंपा निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र
रांची: 23-रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव-2023 में संवेदनशील बूथों के संदर्भ में एनडीए के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि 23-रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 में निम्न बूथ अति संवेदनशील है। चुनाव पूर्व ही असमाजिक तत्वों द्वारा निम्न बूथों पर माहौल को रोज खराब किया जा रहा है ताकि आम जनता डर से निम्न बूथों पर चुनाव के दिन मतदान हेतु उपस्थित न हो पाए।
इन बूथों पर 27 फरवरी 2023 को चुनाव के दिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा भारी हंगामा किया जा सकता है। पूर्व में हुए चुनाव में भी निम्न बूथों पर हंगामा हुआ था और अराजकता की स्थिति बन गई थी।
अतः महाशय से नम्र निवेदन है कि निम्न अति संवेदनशील बूथों पर भारी मात्रा में केंद्रीय बल की नियुक्ति सुनिश्चित करने की कृपा करें।
उपर्युक्त विषय को लेकर गुरुवार को सुधीर श्रीवास्तव, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी वनमाली मंडल एवं नईम अंसारी, हरीश सिंह, ओम वर्मा तथा चेतन प्रकाश ने निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपा।