बिरसा भूमि लाइव
रांची : प्रधानमंत्री मोदी के “परम मित्र” को बचाने और सच्चाई को छुपाने की क़वायद में मोदी सरकार पूरी तरह बौख़ला गई है। उक्त बातें प्रतिक्रिया स्वरूप झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 45 दिन बाद, “भारत जोड़ो यात्रा” के विषय में दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी घर पूछताछ के लिए भेजना घबराई हुई तानाशाह सरकार का एक और कायरतापूर्ण कारनामा है जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है l
भारत जोड़ो यात्रा’ और राहुल गांधी ने देश के लाखों लोगों विशेषकर महिलाओं को अपनी समस्याएं व दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी की पूरी भाजपा और घबराई हुई केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडानी मामले पर राहुल गांधी के सवालों से प्रधानमंत्री मोदी बुरी तरह से घबराये हुए हैं।
ऐसी कायराना हरकतों से कांग्रेस का हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे अडानी मामले में जेपीसी गठित करें। सरकार इस प्रकार की ओछी हरकतें लोकतंत्र को कलंकित करने वाली कार्रवाई हैl