बिरसा भूमि लाइव
गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राथमिक खंड में आज दिनांक 16 मार्च 2023 को वार्षिक परीक्षा फल सह पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रांतीय व्यवस्था के अनुरूप शिशु भारती, कन्या भारती व्यवस्था में शामिल तथा अन्य शैक्षणिक व विद्यालय के क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहन को इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रमुख स्वप्न कुमार राय के द्वारा की गई।
कक्षा अरुण से अंशीता खंडेलवाल, विनय कुमार सूरज मांझी तीनों प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा उदय से शौर्य सिद्धांत, कक्षा प्रभात से अदिति प्रज्ञा, कक्षा प्रथम से हनी जयसवाल, कक्षा द्वितीय से अखिलेश उरांव कक्षा तृतीय से रिक्की कुमारी कक्षा चतुर्थ से ओंकार कवि तथा कक्षा पंचम से गायत्री साहू प्रथम स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई।
प्रबंधक कारिणी समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सचिव अमृत कुमार मेटे, सह सचिव प्रभात कुमार दास, समिति सदस्य मांझी उराव, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशन का श्रीगणेश किया। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परीक्षा परिणाम में प्रथम द्वितीय तृतीय आना बच्चों तथा उनके अभिभावकों के लिए एक गर्व का क्षण है। वही मुख्य अतिथि रहे सचिव अमृत कुमार मेटे ने कहा कि अपना विद्यालय अपनी संस्कृति को आत्मसात करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी नई निर्माणाधीन शिशु वाटिका (प्ले स्कूल) का भवन सभी आधुनिक डिजिटल शिक्षण संसाधनों से लैस है।
समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने अपने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने बच्चों का नामांकन सरस्वती शिशु मंदिर में करवा कर एक सुयोग्य नागरिक के निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे हैं। विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार दूरभाष के माध्यम से प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्यों को समय पर परीक्षा फल वितरण के लिए बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन उमा कुमारी के द्वारा किया गया।