बिरसा भूमि लाइव
रांची: नगर की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री हनुमान मंडल का 45वां वार्षिकोत्सव दो अप्रैल रविवार को सुबह सात बजे से रात्रि 10 बजे तक मारवाड़ी भवन हरमू रोड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन हेतु एक कमिटि का गठन किया गया है, जिसमें 50 से अधिक पुरुष एवं महिला सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं। मंत्री श्रवण अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भजन प्रस्तुत करने के लिए कैथल मध्य प्रदेश से रेखा सुरभि, वाराणसी से पायल अग्रवाल, नाशिक महाराष्ट्र से सुरेश पारीक, बीकानेर राजस्थान के धरणिधर दाधीच पधार रहे हैं।
महोत्सव संयोजक प्रकाश ढेलिया ने बताया कि महोत्सव सात बजे प्रात: गणेश पूजन के बाद प्रारंभ होगा। सुबह नौ बजे से देशभर में विख्यात सुन्दरकाण्ड पाठ वाचक रांची के सुरेश बजाज के द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ कराया जाएगा, जिसमें 301 महिला-पुरुष भाग लेंगे। पाठ करने के इच्छुक भक्त कार्ड प्राप्त कर लें। उपस्थित भक्तों के बीच लाटरी के द्वारा बाबा का खजाना वितरित किया जाएगा। प्रचार मंत्री निर्मल बुधिया ने बताया कि कार्ड प्राप्त करने के लिए 9835166910 , 94311 00835, 6207349381 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।