23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

अंकुरम आईवीएफ की पहली वर्षगांठ मनी

बिरसा भूमि लाइव

रांची: ईस्टर्न मॉल, डंगराटोली स्थित अंकुरम आइवीएफ ने सोमवार को अपने स्थापना दिवस पहली वर्षगांठ मनायी। इस अवसर पर क्लिनिक के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. रूही श्रीवास्तव और डॉ. राजनारायण साहू ने अंकुरम आईवीएफ की सफलता की कहानी बतायी। उन्होंने कहा कि एक साल के दौरान राज्यभर में 81 नि:शुल्क कैंप लगाये गये। लगभग 11 हजार से अधिक अभिभावको को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। हम झारखंड के लोगों के सेवा में समर्पित है और कम लागत और सर्वोत्तम आइवीएफ उपचार हमारी प्राथमिकता है। हमारी एम्ब्रियोलॉजी लैब विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट है और हम सभी नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए अपने मरीजों के लिए सबसे अच्छे उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं।

हमने पहली बाट सीएएसए जैसी तकनीक को झारखंड में लाया है। हमारे लक्ष्य को पूरा कटने के लिए, हम अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग करते हैं जैसे कि लेजर असिस्टेड हैचिंग, ब्लास्टोसिस्ट कल्चर, विट्रिफिकेशन और डेट्रा साइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन, जिससे हमारी सेवाएं अधिक विश्वसनीय और भरोसेमंद हो गई हैं।
आईवीएफ उपचार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़े

डॉ. राजनारायण साहू ने कहा कि अंकुरम आईवीएफ के द्वारा कई गरीब जोड़ों को कम लागत में आईवीएफ उपचार दिया है, पर चाहते हुए भी अति गरीब जोड़ों आईवीएफ की सुविधा नहीं प्रदान कर पा रहे है। हमारी इच्छा है कि झारखंड में कोई भी दम्पति निःसंतान न रहे। उन्होंने कहा की मैं झारखंड सरकार से अनुरोध करता हूँ कि आईवीएफ उपचार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल करने का विचार करें। आईवीएफ उपचार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल करने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।

इस अवसर पर अंकुरम आईवीएफ की मुख्य फर्टिलिटी विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉ. रूही श्रीवास्तव, डॉ. सुबोध सिंह, नीलम साहू, प्रवीण कुमार, डॉ. रशीदा हुसेन, अदिति चंदन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles