झारखंड के 100 गांव में अमृत कलश यात्रा अभियान कल से

बिरसा भूमि लाइव

रांची : पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को द प्रेस क्लब में एक प्रेस भेंट वार्ता मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा की गई। प्रेस भेंट वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समिति सदस्य (झारखंड) पूर्व क्षेत्र संस्कृति केंद्र कोलकाता चंद्रदेव सिंह ने बताया गया कि पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सांस्कृतिक निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में झारखंड के 10 प्रखंडों के 100 गांवो में अमृत कलश यात्रा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें गांव स्तर से प्रखंड स्तर से और जिला स्तर से राज्य स्तर से मिट्टी एकत्र की जाएगी। जो दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बन रहे अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए भेजा जाएगा। इस अमृत वाटिका पर देश के शहीदों का नाम नामांकित होगा।

इस कार्यक्रम को करने के पीछे उद्देश्य की हमारे स्वतंत्रता के लिए हमारे कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है जिनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे हैं जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम भी नहीं है, वह आजादी के लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में किसी को नहीं पता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सेनानियों को बारे में लोगों को बताया जाना है इसके साथ-साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जी की अमृत महोत्सव को समापन के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है इसी कड़ी में झारखंड राज्य के 10 प्रखंड बुंडू, सोनाहातू, राहे, तमाड़, इटकी सरायकेला जिले के कुकड़ू, दुमका जिला के जामा प्रखंड, जामताड़ा प्रखंड का नारायणपुर एवं लातेहार जिले के मनिका एवं बरवाडीह प्रखंड में अभियान चलाया जाएगा जिसमें कला जत्था की टीम भी साथ-साथ होगी जो गांव में प्रभात फेरी कर और देशभक्ति गीतों के साथ लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए आग्रह करेगी और गांव स्तर पर अमृत कलश यात्रा में मिट्टी लेने का कार्य में सहयोग करेगी।

29 सितंबर से या अमृत कलश यात्रा ऑर्डर हाउस से प्रारंभ होगी। एक अमृत कलश यात्रा रथ बनाया गया है जिसे कल निदेशक, संस्कृति के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी और यह झारखंड के 100 गांव में घूम कर मिट्टी एकत्र करने का कार्य करेगी। इस अमृत कलश यात्रा में लोक कलाकार होंगे जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति गीतों के माध्यम से पूरे राज्य में अमृत कलश यात्रा अभियान और मेरा देश मेरा माटी के बारे में लोगों को बतलाएंगे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झारखंड के 100 गांव में अमृत कलश यात्रा चलाई जाएगी। आज के प्रेस भेंट वार्ता में सुजीत कुमार रजनी सिंह राजकुमार निर्भय कुमार एवं लोक कला दल के कलाकार उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles