बिरसा भूमि लाइव
गुमला : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को चैनपुर के छतरपुर बगीचा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ भारत को एक सशक्त, समृद्ध राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने के लिए लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को विजयी बनाने का आह्वान किया। साय ने उपस्थित जनसमूह से अबकी बार 400 पार का नारा भी लगवाया।
साय ने अपने संबोधन में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने पर आदिवासियों की जमीन लूट जाने, संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने के आरोपों को निराधार और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि अब उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसलिए वे हताशा में इस तरह का अनर्गल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम को चोर-चोर मौसेरा भाई बताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यहां का मुख्यमंत्री जेल में बंद है और विकास की बात करने वाले मंत्री के नौकर के घर से करोड़ो रुपये बरामद हुए।
साय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी गरीब का बेटा है। गरीब ही गरीब का सुख-दुख को समझ सकता है। 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार है, जिनके हित के बारे में वे सोचते हैं। हर दिन 18 घंटे काम करते हैं। गरीबों के लिए पक्का मकान, शौचालय, गैस सिलेंडर, बैंक खाता खोलने, उनके खाते में सीधा पैसा भेजने, आयुष्मान कार्ड, घर-घर बिजली पानी देने, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, धारा 307 हटाने का काम उन्होंने किया है। पिछले 10 वर्ष में हमारा देश पांचवे स्थान पर आ गया है। उसे तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए 13 मई को कमल का बटन दबाकर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव को भारी मतों से विजय बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें।
सभा को भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, जशपुर की विधायक रायमुनी भगत, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, आजसू नेता बोनीफास कुजूर और भाजपा जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद सहित अन्य ने भी संबोधित किया।