बिरसा भूमि लाइव
रांची : राजधानी सहित कई जिलों में बढ़ती गर्मी को देखते हुये सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। KG से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त एवं सभी प्राइवेट स्कूलों को कल यानी 30 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। भीषण गर्मी और लू से बच्चे बीमार न पड़ें इसको लेकर विभाग ने यह निर्णय लिया है।
स्कूलों में बच्चों की संख्या भी लगातार घट रही थी, वहीं अभिभावक भी छुट्टी देने की मांग कर रहे थे। सोमवार की शाम को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े इसे लेकर विभाग ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया। हालांकि स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल जाना होगा। उनपर यह आदेश लागू नहीं होगा।