बिरसा भूमि लाइव
रांची: कोल इंडिया के तत्वावधान में सीसीएल की मेजबानी में ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 18 मार्च तक किया जायेगा। सभी मैच मेकॉन और उषा मार्टिन ग्राउंड में होगा। इसमें कोल इंडिया सहित पब्लिक सेक्टर की 13 टीमें भाग लेगी। यह जानकारी रविवार को ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार रमेश सचदेव, सदस्यह टीवी सुब्रमण्यम, सीसीएल की एचओडी (कल्याण) रेखा पांडेय और खेल प्रबंधक आदिल हुसैन ने प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को सीसीएल के निदेशक हर्ष नाथ मिश्रा मेकॉन ग्राउंड में करेंगे। रांची में यह पहला आयोजन हो रहा है। सभी मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर होंगे। मैच 20 ओवर का होगा। एक खिलाड़ी अधिकतम 4 ओवर कर सकेंगे। व्हाइट बॉल से होने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में नजर आएंगे। टूर्नामेंट में विभिन्न कंपनियों के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शिड्यूल के अनुसार 13 से 16 मार्च तक हर दिन 4-4 मैच होंगे। सेमी फाइलन 17 मार्च और फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा।
ये टीमें ले रही हिस्सा : टूर्नामेंट में आरबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएसएनएल, मेकान, एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया, एमडीएसएल, भेल, ईपीएफओ, एनआईए, कोल इंडिया, एफसीडी, ऑयल इंडिया आदि भाग लेंगे। इसका यूट्यूब पर सीधा प्रसारण होगा।