बिरसा भूमि लाइव
रांची : झारखंड के कई जिलों में बारिश व वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक से तीन घंटों में चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे की बारिश होने की आशंका है। वहीं, वज्रपात की भी आशंक व्यक्त की है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है। बारिश और वज्रपात के दौरान मौसम विभाग ने सुरक्षित जगह पर शरण लेने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 23 व 24 सितंबर को भी भारी बारिश व व्रजपात हो सकती है। लेकिन, इसको लेकर अलर्ट जारी नही की गयी है। राजधानी में भी सोमवार को कई स्थानों पर कुछ देर के लिए बारिश हुई। वहीं, बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है। किसानों को बारिश के दरम्यान खेतों में जाने से बचने को कहा गया है।