बिरसा भूमि लाइव
- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, रांची के निर्देशानुसार जारी है कार्रवाई
- इटकी, पिस्का और बेड़ो में जिला आबकारी टीम ने की छापामारी
- 03 लोगों को किया गया गिरफ्तार, एक के खिलाफ FIR
- 400 Kg जावा महुआ और 120 लीटर अवैध शराब जब्त
रांची : रांची ज़िला में अवैध शराब अड्डों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए ज़िला आबकारी टीम ने अवैध शराब जब्त करते हुए इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
03 लोग गिरफ्तार, 400 Kg जावा महुआ और 120 लीटर अवैध शराब जब्त : जिला आबकारी टीम द्वारा इटकी थाना क्षेत्र के गोप्लाटोली, नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का और बेड़ो थाना क्षेत्र के टैरो में छापेमारी की गई। कार्रवाई में पिस्का से 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि गोप्लाटोली से एक व्यक्ति फरार हो गया, जिसके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इस दौरान 400 kg जावा महुआ और 120 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया।
आपको बतायें कि पिछले दो दिनों में जिला आबकारी टीम ने रांची एयरपोर्ट के पीछे चंदाघासी ग्राम, जगन्नाथपुर, धुर्वा, भुसूर, लोवाडीह के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से चल रहे शराब अड्डे के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है।