बिरसा भूमि लाइव
नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को करने का आदेश दिया। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को नजरअंदाज करने का आरोप है।
पेशी के दौरान उनके वकील ने कहा कि अमानतुल्लाह भाग नहीं रहे हैं। वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईडी के सामने पेश भी हुए थे। ईडी ने कहा कि अमानतुल्लाह को सात बार समन भेजा गया, जिसमें से वह तीन समन पर पेश नहीं हुए। यह अपराध है। इसलिए हमने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। ईडी ने मांग की है कि कोर्ट अमानतुल्लाह खान को अगली सुनवाई पर फिजिकल तौर पेश होने का निर्देश दे।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने 9 अप्रैल को ईडी की शिकायत पर अमानतुल्लाह खान को आज पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी ने याचिका दायर कर कहा था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए अमानतुल्लाह खान को धारा 50 के तहत समन जारी किया गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए। वह जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे।
ईडी के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने आपराधिक गतिविधियों से काफी संपत्ति अर्जित की और सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है। छापे के दौरान ऐसे कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में लिप्त हैं।